9 बजे, 9 मिनट के लिए रौशन हुआ महाराष्ट्र, लाइटें बंद कर लोगो ने जलाया दीया, मोमबत्ती

कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील का मुंबई, पुणे समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छा असर देखने को मिला। लोग अपनी बालकनी में आए और शांति से दिए, मोमबत्ती जलाकर इस लड़ाई में अपनी सहभागीता दिखाई।



पुणे की एक सोसाइटी में लोगों ने इस अंदाज में दिए जलाए।


इससे पहले प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर एक बार फिर लोगों को याद दिलाया कि कोरोना से लड़ाई में दीया और मोमबत्ती जलाएं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर आप तैयार हैं तो री-ट्वीट कीजिए। मोदी ने कोरोना संकट पर अपने तीसरे संबोधन में कहा था कि हमें 5 अप्रैल को अपनी महाशक्ति का जागरण करना है, ताकि लॉकडाउन के दौरान घरों में मौजूद लोग खुद को अकेला महसूस न करें।



पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पूरे परिवार के साथ घर के बाहर आकर दीपक जलाया। 






उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर पर भी पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन करते हुए दीपक जलाए गए और पूरे घर को रोशन किया गया।




नागपुर पुलिस के जवानों ने सड़कों पर मोमबत्ती और दीए जलाकर पीएम के आवाहन का समर्थन किया।



मुंबई के वकोला इलाके की एक चाल में लोगों ने कुछ इस अंदाज में पीएम के मिशन का समर्थन किया  




पुणे में लोगों ने पटाखे चलाकर पीएम के आवाहन का समर्थन किया।



अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी अपनी बालकनी में दिया जलाया।



अभिनेता अक्षय कुमार अपनी बालकनी में मोमबत्ती जलाते हुए।



मुंबई के जुहू पुलिसस्टेशन के बाहर पुलिसकर्मियों ने हाथ में मोबाइल लेकर उसकी फ्लैश लाइट जलाई।


Popular posts
पंगा लेने की नहीं, देखने की जरूरत है, इमोशनली स्ट्रॉन्ग है कंगना रनोट की फिल्म
कोरोना संक्रमण रोकने में प्रदेश टॉप 10 में; अब सरकारी राशन दुकानों से सैनिटाइजर और मास्क भी बेचे जाएंगे
सेना के संदेशवाहकों की दिलेरी का बेहतरीन दस्तावेज है सैम मैंडेस की फिल्म '1917'
33 नए संक्रमित; मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में 26 नर्स और 3 डॉक्टर पॉजिटिव, 270 कर्मचारियों की जांच कराई जा रही
Image