Realme X2 Pro को मंगलवार को ही चीनी मार्केट में उतारा गया था। अब कंपनी ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है। Realme ने ऐलान किया है कि भारतीय मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो को 20 नवंबर को उतारा जाएगा। इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट में रियलमी एक्स2 प्रो की भारतीय कीमत और उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा। अहम खासियतों की बात करें तो रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले, चार रियर कैमरे और 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है।
Realme ने भारत में रियलमी एक्स2 प्रो को लॉन्च करने के संबंध में मीडिया को 'Save the Date' का मेल भेज दिया है। फोन को 20 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में पेश किया जाएगा। इससे पहले रियलमी ब्रांड के सीईओ माधव शेठ ने बताया था कि रियलमी एक्स2 प्रो को भारत में दिसंबर महीने में लाया जाएगा। लेकिन अब लॉन्च इवेंट को नवंबर में ही आयोजित करने की जानकारी सामने आई है। संभव है कि फोन नवंबर में लॉन्च हो और बिक्री दिसंबर में शुरू हो।
चीनी मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है। तीनों ही वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं, कलर वेरिएंट की बात करें तो हैंडसेट ब्लू और व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होगा।
Realme X2 Pro भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च