'तान्हाजी' के सामने फीकी रहीं 'स्ट्रीट डांसर' और 'पंगा', तीन सप्ताह बाद भी जबर्दस्त कमाई जारी





बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की जबर्दस्त कमाई जारी है। तीसरे सप्ताह इसने करीब 40.42 करोड़ रुपए की कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले शुक्रवार (24 जनवरी) रिलीज हुईं दोनों फिल्मों 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' के कलेक्शन को खा गई। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि चौथे सप्ताह में यह 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी। 





पूरे सप्ताह में ऐसा रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन



























































दिनतान्हाजी (तीसरा सप्ताह) का कलेक्शन स्ट्रीट डांसर 3डी का कलेक्शनपंगा का कलेक्शन
शुक्रवार (24 जनवरी)5.38 करोड़ रुपए10.26 करोड़ रुपए2.70 करोड़ रुपए
शनिवार (25 जनवरी)9.52 करोड़ रुपए13.21 करोड़ रुपए5.61 करोड़ रुपए
रविवार (26 जनवरी)12.58 करोड़ रुपए17.76 करोड़ रुपए6.60 करोड़ रुपए
सोमवार (27 जनवरी)4.03 करोड़ रुपए4.65 करोड़ रुपए1.65 करोड़ रुपए
मंगलवार (28 जनवरी)3.22 करोड़ रुपए3.88 करोड़ रुपए1.65 करोड़ रुपए
बुधवार (29 जनवरी)2.92 करोड़ रुपए3.58 करोड़ रुपए1.62 करोड़ रुपए
गुरुवार (30 जनवरी)2.77 करोड़ रुपए3.43 करोड़ रुपए1.53 करोड़ रुपए
टोटल40.42 करोड़ रुपए56.77 करोड़ रुपए21.36 करोड़ रुपए

     


'तान्हाजी' के तीन सप्ताह ऐसे रहे

























सप्ताहकलेक्शन
पहला118.91 करोड़ रुपए
दूसरा78.54 करोड़ रुपए
तीसरा40.42 करोड़ रुपए 
अब तक टोटल237.87 करोड़ रुपए

मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही 'स्ट्रीट डांसर' 


तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' मल्टीप्लेक्स में नहीं चल रही है। जबकि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से इसने अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म के पहले सप्ताह का कलेक्शन इसी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म 'एबीसीडी 2' के फर्स्ट वीक कलेक्शन (71.78 करोड़ रुपए) से कम रहा। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा की अहम भूमिका है। 





महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई 'पंगा' 


बात कंगना रनोट स्टारर 'पंगा' की करें तो अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में यह फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद महानगरों से बाहर दर्शक नहीं बटोर पाई। आदर्श ने इस फिल्म को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है कि दूसरे सप्ताह इसकी कमाई में चमत्कारिक वृद्धि होनी जरूरी है।